उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रमोद तिवारी ने कहा, 'डरी और सहमी हुई सरकार कर रही छापे की कार्रवाई' - मथुरा की खबरें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि यह केवल चुनाव की लड़ाई नहीं है. देश की आजादी को बचाने के लिए यह दूसरी लड़ाई है. सारी संस्थाओं का राजनीतिक कारण हो रहा है. सरकार को लगता है कि वह लोगों को डरा-धमकाकर खुद पर पड़ने वाले दबाव को कम कर सकती है. यह कहानी कोई उत्तर प्रदेश की नहीं है. तमिलनाडु में चुनाव के पहले भी यही हुआ

प्रमोद तिवारी ने कहा, 'डरी हुई और सहमी हुई सरकार कर रही छापे की कार्रवाई'
प्रमोद तिवारी ने कहा, 'डरी हुई और सहमी हुई सरकार कर रही छापे की कार्रवाई'

By

Published : Jan 5, 2022, 9:05 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 10:20 PM IST

मथुरा :आगामी विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न राजनीतिक दल चुनावी मैदान में राजनीतिक गठजोड़ में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस की ओर से मथुरा में मथुरा वृंदावन विधानसभा के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण एवं प्रतिज्ञा सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी भी पहुंचे.

यहां उन्होंने कहा कि वर्तमान की डरी और सहमी हुई सरकार अपने दबाव को कम करने के लिए छापे की कार्रवाई कर रही है. पांच साल तक सरकार ने कुछ नहीं किया. सरकार अपने ऊपर के दबाव को कम करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है.

प्रमोद तिवारी ने कहा, 'डरी और सहमी हुई सरकार कर रही छापे की कार्रवाई'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि यह केवल चुनाव की लड़ाई नहीं है. देश की आजादी को बचाने के लिए यह दूसरी लड़ाई है. सारी संस्थाओं का राजनीतिक कारण हो रहा है. सरकार को लगता है कि वह लोगों को डरा-धमकाकर खुद पर पड़ने वाले दबाव को कम कर सकती है. यह कहानी कोई उत्तर प्रदेश की नहीं है. तमिलनाडु में चुनाव के पहले भी यही हुआ. बंगाल और महाराष्ट्र के चुनावों के पूर्व भी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ और भय-आतंक पैदा करने की कोशिश की गई.

यह भी पढ़ें :अखिलेश यादव में हिम्मत है तो मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का लें संकल्पः केशव प्रसाद मौर्य

लेकिन बंगाल और महाराष्ट्र में जो हुआ, वह सबने देखा. बिहार में भी जोड़-तोड़ कर सरकार बनी है. यह ईडी के छापे इनकम टैक्स के छापे या जिस एजेंसी का छापा हो, अगर गलती हो तो जरूर छापा पड़ना चाहिए. जरूर पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए. पर जरा टाइमिंग का तो ध्यान रखना चाहिए.

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर मथुरा में कांग्रेस नेताओं ने बूथ स्तर तक मजबूती लाने पर जोर दिया. इसके लिए मथुरा वृंदावन विधासभा के कार्यक्रताओं के लिए प्रशिक्षण एवं प्रतिज्ञा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने जमकर भाजपा सरकार पर हमला किया. कहा की जनता इस बार वोट करने से पहले एक बार पेट्रोल-डीजल के साथ सरसों के तेल की महंगाई और कोरोना के दौरान तड़पती जिंदगियों के बारे में जरूर बात करेगी.

दावा किया कि योगी जी का जाना तय है. कभी भी बीजेपी किसी राज्य में दुबारा सरकार नहीं बना पाती है. लेकिन प्रियंका गांधी के चेहरे के साथ इस चुनाव को कांग्रेस जीतकर सरकार बनाने वाली है. हालांकि बरसात के कारण लोगों को सर्दी में बैठना पढ़ा जोकि ये बताता है कि यहां के प्रत्यासी प्रदीप माथुर को जिताने के लिए मथुरा की जनता तयार है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details