उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

32 साल बाद उत्तर प्रदेश में बनेगी कांग्रेसी की सरकार : प्रमोद कृष्णम - मथुरा में प्रतिज्ञा यात्रा का समापन

मथुरा जिले के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का समापन किया गया. पश्चिमी यूपी की 'प्रतिज्ञा यात्रा' सहारनपुर से शुरू हुई थी और भगवान कृष्ण की नगरी में इसका समापन किया गया. यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम, ओलंपिक विजेता विजेंद्र सिंह और स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

प्रतिज्ञा यात्रा का समापन
प्रतिज्ञा यात्रा का समापन

By

Published : Nov 1, 2021, 3:47 PM IST

मथुरा : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पश्चिमी यूपी की प्रतिज्ञा यात्रा सहारनपुर से शुरू हुई. सोमवार को धर्म की नगरी वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद यात्रा का समापन किया गया. कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम और ओलंपिक विजेता विजेंद्र सिंह मौजूद रहे. कांग्रेसी नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा किसान बेरोजगार विरोधी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी. 32 साल बाद फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. महिला छात्र-छात्राओं, किसानों और मध्यम वर्ग के परिवारों को लाभ मिलेगा.

'32 साल बाद प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा- 32 साल बाद प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. आगामी विधानसभा चुनावों में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दी जाएगी. किसान विरोधी सरकार और युवा विरोधी सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उखाड़ फेंकेगी.

प्रतिज्ञा यात्रा का समापन

'मध्यमवर्ग परिवार को मिलेगा लाभ'

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. स्कूल जाने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी. किसानों के गन्ने का मूल्य 400 रुपए किए किया जाएगा. बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. प्रमोद कृष्णम ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मध्यम वर्ग के परिवार को इसका लाभ अधिक मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-जिन्ना पर रार: सीएम योगी बोले- अखिलेश की सोच देश को बांटने वाली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा- 32 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा- किसान विरोधी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी. लखीमपुर मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा- लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ जो हुआ वह सभी लोगों ने देखा है. प्रियंका गांधी आज सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल चुकी हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details