मथुरा: विश्वप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के आसपास की गलियों में विश्व बैंक के सहयोग और पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत विकास कार्य कराए जा रहे हैं. विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे हों, इसके लिए स्वयं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा नजर बनाए हुए हैं. इसी क्रम में शनिवार की देर रात को भी ऊर्जा उन्होंने निरीक्षण किया. ऊर्जा मंत्री ने जहां ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की देहरी पर मत्था टेककर आशीर्वाद ग्रहण किया, वहीं विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को काम समय से पूरा कराने एवं स्थानीय लोगों की सुविधा और कार्य में गुणवत्ता पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए.
विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा वृंदावन पहुंचे. यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जो मथुरा वृंदावन के विकास कार्य हैं, वह समय से पूर्ण हों. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव का कार्यक्रम है, लेकिन कोरोना के कारण उत्सव बड़ा नहीं रहेगा, लेकिन जो काम है वह समय पर पूरे हों. काम हो रहा है, अभी और भी गलियां हैं, जिसमें काम होना बाकी है.