मथुरा: यूपी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सोमवार दोपहर बाद एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. उन्होंने जिले में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ शहर कोतवाली में एक बैठक की. साथ ही साइकिल से शहर का भ्रमण भी किया.
जनपद पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरते जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही समय पर विकास कार्य पूरा किए जाने की बात भी कही.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचा हूं. विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है. शहर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए साइकिल से शहर कोतवाली से डींग गेट तक जाऊंगा. विकास कार्य समय से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
बांके बिहारी क्षेत्र में विश्व बैंक के सहयोग से प्रो. पुअर पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत चल रहा कार्य लॉकडाउन के कारण पिछले 2 माह से बंद पड़ा था. इन कार्यों को पुनः शुरू होने के साथ ही जल्द पूरा कराने के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को एक बार फिर कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उर्जा मंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं को काम में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हम व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसके सामने चुनौतियां भी बहुत है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अभी संकट टला नहीं है. लॉकडाउन में जो सावधानियां हमने बरतीं हैं, उससे कहीं ज्यादा सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. गर्म पानी का सेवन के साथ ही 2 गज की दूरी का अनुपालन भी करना है.