मथुरा: शनिवार को प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनीं. इसके साथ ही आलाधिकारियों को समस्याओं का तहसील और जिलास्तर पर निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें-मेरठ पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री, अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
गिरती जीडीपी के सवाल पर ये बोले ऊर्जा मंत्री
इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के देश की गिरती जीडीपी को लेकर ट्वीट पर ऊर्जा मंत्री ने कहा, कांग्रेस के नेताओं की सोर्स ऑफ इनकम 6 सालों में कम हुई है, इसीलिए यह लोग बौखला रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है.