उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ऊर्जा मंत्री ने आवास पर लगाया जनता दरबार, फरियादियों की सुनी गुहार - श्रीकांत शर्मा ने अपने आवास पर लगाया जनता दरबार

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा स्थित आवास पर जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि मोदी सरकार में देश विकास कर आगे बढ़ रहा है.

लोगों की समस्याएं सुनते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

By

Published : Sep 1, 2019, 10:03 AM IST

मथुरा: शनिवार को प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनीं. इसके साथ ही आलाधिकारियों को समस्याओं का तहसील और जिलास्तर पर निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

इसे भी पढ़ें-मेरठ पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री, अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

गिरती जीडीपी के सवाल पर ये बोले ऊर्जा मंत्री
इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के देश की गिरती जीडीपी को लेकर ट्वीट पर ऊर्जा मंत्री ने कहा, कांग्रेस के नेताओं की सोर्स ऑफ इनकम 6 सालों में कम हुई है, इसीलिए यह लोग बौखला रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव को बताया फ्रस्टेटेड आदमी

पुलिसकर्मियों की आत्महत्या को बताया निंदनीय
प्रदेश में पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या करने के सवाल पर कहा उन्होंने कहा कि ये घटना निंदनीय है. कहां कमी हो रही है इसकी जांच कराई जाएगी और उन कमियों को पूरा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के चाय बनाने का VIDEO हुआ वायरल

बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाने पर होगी कार्रवाई
ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों पर रोक लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी ऐसा भ्रम फैलाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details