मथुरा: वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम होने के बाद कुम्हार फिर से अपने रोजगार में जुट गए हैं. त्योहार का सीजन शुरू होने से पहले कुम्हार के घर में मिट्टी से बने हुए दीये तैयार किए जा रहे हैं. फिलहाल जिले में कुम्हारों के 30-40 परिवार कई डिजाइन के मिट्टी के दीये तैयार करने में जुटे हैं. दरअसल चाइनीज सामान की बिक्री बंद होने के बाद कुम्हारों के परिवार को उम्मीद है कि इस बार मिट्टी से बने दीयों की अच्छी बिक्री होगी.
कुम्हारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद
शहर के अंता पाड़ा स्थित कुम्हार मोहल्ले में 30-40 परिवार मिट्टी से बने हुए दीये तैयार करने में जुटे हैं. नवरात्र और दिवाली से पहले ही कुम्हार मिट्टी से बने हुए कई प्रकार के दीये बना रहे हैं. बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते गरीब लोगों के रोजगार चौपट हो गए थे. वहीं 6 माह का समय बीत जाने के बाद कुम्हार मिट्टी से बने हुए दीये, कुल्लड़, सकोरे आदि सामग्री बना रहे हैं. कुम्हारों के परिवार को इस बार उम्मीद है कि नवरात्र और दिवाली में मिट्टी से बने हुए दीपकों की बिक्री अच्छी होगी और बाजार में लोग मिट्टी से बने हुए दीये जरूर खरीदेंगे.