मथुरा: सांसद हेमा मालिनी की तलाश के लिए शहर में पोस्टर लगाए गए हैं. लोगों का कहना है कि करीब 10 महीने से वे अपने संसदीय क्षेत्र नहीं पहुंची हैं. इसके चलते लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. इसी के चलते भारतीय समता फाउंडेशन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सांसद की गुमशुदगी की तलाश के लिए ज्ञापन भी दिया है. कार्यकर्ताओं ने वृंदावन कोतवाली में सांसद की तलाश के लिए तहरीर दी है.
मथुरा: सांसद हेमा मालिनी की गुमशुदगी के लगे पोस्टर - मथुरा ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी की गुमशुदगी के पोस्टर शहर में लगाए गए हैं. लोगों का कहना है कि वे करीब 10 महीने से अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं पहुंची हैं. इससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.
हेमामालिनी की तलाश के लिए वृंदावन कोतवाली में तहरीर
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को यहां के लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ वोटों से दोबारा सांसद बनाया था, लेकिन संसदीय क्षेत्र में दस महीने से सांसद हेमा मालिनी नदारद हैं. इस वजह से स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. सांसद की गुमशुदगी की तलाश के लिए शहर में कई जगह पोस्टर लगाए गए. भारतीय समता फाउंडेशन पार्टी कार्यकर्ताओं ने हेमा मालिनी की तलाश के लिए वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी.
समाजसेवी ताराशंकर गोस्वामी ने बताया कि बीते 10 महीनों से सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र से नदारद हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह सांसद की तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. लोगों की समस्याएं विकराल होती जा रही हैं. जन समस्याओं को लेकर सांसद या प्रतिनिधि से मुलाकात की जाती है, लेकिन दोनों ही नदारद हैं. सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन में घर तो बनाया, लेकिन यहां रहने नहीं पहुंचीं. ताराशंकर गोस्वामी ने बताया कि सांसद की तलाश के लिए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. शनिवार को वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी गई कि सांसद हेमा मालिनी की तलाश की जाए.