मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहोली के रहने वाले 60 वर्षीय छीतर सिंह की बीते शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वहीं छीतर सिंह की 40 वर्षीय बेटी मंजू भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. हादसे के बाद पुलिस द्वारा छीतर सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया था. तीन दिन बीत जाने के बाद भी छीतर सिंह के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है.
दरअसल, शनिवार शाम को हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहोली के रहने वाले 60 वर्षीय छीतर सिंह अपनी 40 वर्षीय बेटी मंजू के साथ अपनी दवा लेने के लिए वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी डेंटल कॉलेज के नजदीक गए हुए थे. जब वह दवा लेकर वापस आ रहे थे तो रास्ते में पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही छीतर सिंह की मौत हो गई ,तो वहीं बेटी मंजू गंभीर रूप से घायल हो गई.