ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: यमुना का जलस्तर बढ़ने से पांटून पुल डूबा, आवागमन बाधित - मथुरा ताजा खबर

यूपी के मथुरा में वृंदावन में यमुना के बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर यमुना के पांटून पुल डूब गया है. इसस वहां से गुजरने वाले लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है कि पानी का स्तर कम होने के बाद आवागमन दोबारा से सुचारू रूप से शुरू हो पाएगा.

etv bharat
यमुना का जलस्तर बढ़ने से पांटून पुल डूबा.
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 10:09 AM IST

मथुरा:वृंदावन में यमुना के बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर यमुना के पांटून पुल से गुजरने वाले लोगों के आवागमन में परेशानी खड़ी कर दी है. इसके चलते आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन मजदूरी को आने वाले ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यमुना के जलस्तर बढ़ने से पांटून पुल डूब गया है, जिसके चलते लोग आवागमन नहीं कर पा रहे हैं.

यमुना का जलस्तर बढ़ने से पांटून पुल डूबा.
  • कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश के चलते पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ गया है.
  • इसके चलते वृंदावन में स्थित पांटून पुल डूब गया है.
  • यमुना के बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर पांटून पुल से गुजरने वाले लोगों के आवागमन में परेशानी खड़ी कर दी है.
  • आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन मजदूरी या अन्य कार्यों से आने-जाने वाले ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढे़ं- मथुरा: एडी अभियोजन ने गवाहों और पीड़ितों को किया जागरूक

ऊपर से पानी कम होने की बात कही जा रही है. अगर जल स्तर कम होता है तो पुनः पुल का आवागमन शुरू हो जाएगा.
-बच्चू सिंह, घाट दारोगा, पीडब्ल्यूडी विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details