उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः चौकी इंचार्ज सहित 12 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित - coronavirus

यूपी के मथुरा में लॉकडाउन के दौरान एसएसपी ने चौकी इंचार्ज सहित 12 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की है. इन पुलिसकर्मियों ने राजस्थान पुलिस द्वारा अवैध रूप से यूपी की सीमाओं में प्रवासी मजदूरों को भेजने का विरोध किया था.

mathura news
हाईवे थाना क्षेत्र जाजमपट्टी सीमा

By

Published : May 11, 2020, 4:52 PM IST

मथुराः एसएसपी ने चौकी इंचार्ज सहित 12 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और 5-5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. रविवार को जनपद हाईवे थाना क्षेत्र जाजमपट्टी सीमा पर राजस्थान पुलिस की मदद से अवैध रूप से प्रवासी मजदूर सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच यूपी पुलिस और राजस्थान पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसमें यूपी पुलिस के दो सिपाही घायल हो गए थे.

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र जाजमपट्टी इलाके में प्रदेश के कई जिलों के लिए बस द्वारा प्रवासी मजदूरों को घर भेजा जा रहा है. रविवार को राजस्थान पुलिस अवैध रूप से यूपी की सीमाओं में प्रवासी मजदूरों को भेजने की कोशिश करजा रही थी, जिसका यूपी पुलिस के सिपाहियों ने विरोध किया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के जाजमपट्टी चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र कुमार सहित 12 सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र और 5-5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. पुलिसकर्मियों ने राजस्थान पुलिस की कोशिश को विफल किया. राजस्थान पुलिस प्रवासी मजदूरों को सीमा में घुसाने का अवैध प्रयास कर रही थी. इस मामले को लेकर शासन स्तर पर लिखित शिकायत भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details