मथुरा:गुरु पूर्णिमा मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की गाड़ी खराब हो गयी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने खुद गाड़ी को धक्का मारकर बाहर निकाला.
वीडियो में देखिए यूपी पुलिस की धक्का गाड़ी, दारोगा-सिपाही सब ने लगाया जोर - यूपी समाचार
प्रदेश में पुलिस सरकारी वाहन के जरिए अपराधियों का पीछा करने के लाख दावे करती है, लेकिन सरकारी वाहन की पोल तब खुली जब गोवर्धन मेले के अंतिम दिन मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस अधिकारी क्षेत्र में निकले और सरकारी वाहन खराब हो गया.
पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में लगाया धक्का.
गोवर्धन मेले में पुलिसकर्मी गाड़ी में धक्का लगाते हुए आए नजर-
- गुरु पूर्णिमा की सुरक्षा को लेकर मेले में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी.
- मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस अधिकारी क्षेत्र में निकले.
- इसी दौरान पुलिस की गाड़ी आचनक खराब हो गयी.
- बंद पड़ी गाड़ी को पुलिसकर्मियों धक्का लगाकर बाहर निकाला.