उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में दिखी पुलिसवालों की क्रूरता, महिलाओं और बच्चियों से की बर्बरता - मथुरा खबर

यूपी के मथुरा में शेरनगर गांव में फसल काटने के आरोप में पुलिसवालों ने कुछ महिलाओं और बच्चियों को खेत में जमकर पीटा. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. वहीं आलाधिकारी अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

पुलिसवालों की क्रूरता.
पुलिसवालों की क्रूरता.

By

Published : Apr 12, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 12:34 PM IST

मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र के शेर नगर गांव में सोमवार सुबह फसल काटने को लेकर विवाद हो गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. महिलाओं को पुलिसकर्मियों ने खेत में घसीट कर लाठियों से मारा. इस दौरान पुलिस मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई. पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

पुलिसवालों की क्रूरता का वीडियो वायरल.

क्या था पूरा मामला

कोसीकला थाना क्षेत्र के शेर नगर गांव में दो पक्षों के विवाद को लेकर न्यायालय के आदेश पर 30 एकड़ गेहूं की फसल को कुर्क करने का आदेश दिया गया था. सोमवार सुबह पुलिस टीम द्वारा मौके पर मुआयना किया गया, लेकिन तभी कुछ महिलाओं द्वारा पुलिस का विरोध किया गया. पुलिस का कहना है कि इस दौरान पुलिस के सामने महिलाओं ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया.

पुलिस ने 5 महिलाओं को लिया हिरासत में
दरअसल, कोसीकला थाना क्षेत्र के शेर नगर गांव में 30 एकड़ जमीन की कुर्की के आदेश एसडीएम द्वारा दिए गए थे. इस जमीन पर गेहूं की फसल बोई हुई थी, जिसे न्यायालय के आदेश पर प्रशासन को कटवाकर नीलाम कराना था. प्रशासन फसल को कटवाता, इससे पहले ही कुछ लोगों फसल को काटने पहुंच गए. जिसे लेकर विवाद हो गया. इस मामले में कुछ लोगों द्वारा दूसरे पक्ष पर गेहूं की फसल काटने का आरोप लगाया गया. जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फसल काट रही महिलाओं और बच्चियों के साथ बर्बरता की. इतना ही नहीं पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. फिलहाल पुलिस ने मौके से 5 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की बात कही है. बता दें कि जमीन किसी अपराधी की थी, जिसकी कुर्की की जानी थी.

इसे भी पढ़ें-गैंगस्टर की 52 लाख की संपत्ति कुर्क

क्या बोले जिम्मेदार

सीओ छाता जितेंद्र सिंह फोन पर जानकारी देते हुए बताया शेर नगर गांव में 30 एकड़ जमीन की कुर्की करने के आदेश एसडीएम द्वारा दिए गए थे, इस जमीन पर गेहूं की फसल बोई गई थी. वहीं आज कुछ लोग सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के गेहूं की फसल काट रहे थे. जिले लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया है, मामले की जानकारी की जा रही है.

उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद ने बताया कि कोसीकला थाना क्षेत्र के शेर नगर गांव में सरकारी जमीन जिस पर कुर्की का आदेश था. लगभग 30 एकड़ गेहूं की फसल काटने को लेकर कुछ विवाद हुआ था. इस मामले में कुछ लोगों द्वारा पूर्व में भी शिकायत की गई थी. उसको लेकर एफआईआर की कार्रवाई की गई थी. इस मामले में न्यायालय के आदेश द्वारा कुर्की के आदेश किए गए कि मौके पर जो खड़ी फसल है उसको कुर्क कर लिया जाए. जब पुलिस वहां पहुंची तो इस पर कुछ लोगों ने कब्जा किया था. इस दौरान मौके पर पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं द्वारा केरोसिन का तेल अपने ऊपर डाल लिया गया. पुलिस ने उन लोगों को रोका. पुलिस ने मौके पर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. अगर पुलिस ने किसी महिला और बच्चों के साथ मारपीट की है तो उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 13, 2021, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details