उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत एक की हालत गंभीर - मथुरा में सड़क हादसा के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत

मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि दूसरे कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत एक की हालत गंभीर.
सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत एक की हालत गंभीर.

By

Published : Apr 13, 2020, 6:02 PM IST

मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना पुल के नजदीक उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब 23 वर्षीय कॉन्स्टेबल लाखन सिंह और 24 वर्षीय कॉन्स्टेबल समय सिंह हाथरस से मथुरा किसी सरकारी कार्य से आए हुए थे.

इस दौरान तेज रफ्तार में आ रही मैजिक अनियंत्रित होकर लाखन की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही लाखन की मौत हो गई, जबकि समय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दोनों सिपाही हाथरस के मुरसान में कांस्टेबल पद पर तैनात थे.

इस हादसे की जानकारी पुलिस विभाग को हुई तो आनन-फानन में मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही गंभीर रूप से घायल समय सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां समय सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details