उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिसकर्मी ने छात्र के साथ की मारपीट, छात्रों ने किया थाने का घेराव - यूपी ताजा समाचार

यूपी के मथुरा में कोचिंग से वापस लौट रहे छात्र के साथ पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के बाद सैकड़ों छात्रों ने थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

etv bharat
छात्रों ने किया थाने का घेराव.

By

Published : Jan 7, 2020, 2:35 PM IST

मथुरा: जिले के राया थाना कस्बे में कोचिंग से वापस लौट रहे छात्र के साथ पुलिसकर्मी ने मारपीट की. गंभीर रूप से घायल छात्र को देखने के बाद आक्रोशित छात्रों ने राया थाने का घेराव किया. छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

छात्रों ने किया थाने का घेराव.
  • राया कस्बे में दसवीं के छात्र उदय वीर कोचिंग से वापस घर लौट रहा था.
  • किसी बात पर राया थाने में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने उदय वीर के साथ मारपीट की.
  • छात्र के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों छात्रों ने थाने का घेराव किया.
  • छात्रों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
  • क्षेत्राधिकारी ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर छात्रों को वापस भेजा.


क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
महावन पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि छात्र उदयवीर के साथ सिपाही ने मारपीट की है. छात्रों ने अभी तक लिखित तौर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर देने के बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-कांग्रेस ने लोकतंत्र को कलंकित किया है: महेंद्र सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details