मथुरा: जिले के राया थाना कस्बे में कोचिंग से वापस लौट रहे छात्र के साथ पुलिसकर्मी ने मारपीट की. गंभीर रूप से घायल छात्र को देखने के बाद आक्रोशित छात्रों ने राया थाने का घेराव किया. छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- राया कस्बे में दसवीं के छात्र उदय वीर कोचिंग से वापस घर लौट रहा था.
- किसी बात पर राया थाने में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने उदय वीर के साथ मारपीट की.
- छात्र के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों छात्रों ने थाने का घेराव किया.
- छात्रों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
- क्षेत्राधिकारी ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर छात्रों को वापस भेजा.