उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: युवक को पीटकर मारने वाला हत्यारोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार - crime in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सिपाही की बर्बरता का शिकार युवक मौत के मुंह में समा गया था. आरोपी सिपाही ने गुटके का पैसा मांगने पर आग-बबूला होकर युवक की पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

हत्यारोपी पुलिस कर्मी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 16, 2019, 10:48 PM IST


मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के नजदीक चाय की दुकान चलाने वाले राहुल बंसल की पुलिसकर्मी ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख प्रदर्शन किया था. नाराज परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. लिहाजा पुलिस ने हरकत में आते हुए आरोपी पुलिसकर्मी योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.

सिपाही की पिटाई से युवक की मौत.

सिपाही की पिटाई से युवक की मौत

  • हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के पास चाय और पान मसाला की दुकान थी.
  • पुलिसकर्मी योगेंद्र चौधरी गुटका खरीदने के लिए आया था.
  • गुटका खरीदने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी बिना पैसे दिए दुकान से जा रहा था.
  • दुकानदार ने पुलिसकर्मी को रोक लिया और गुटके के पैसे मांगने लगा.
  • गुस्साए पुलिसकर्मी ने दुकानदार राहुल बंसल के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.
  • विवाद बढ़ा और बात मारपीट तक पहुंच गई.
  • आरोपी पुलिसकर्मी ने राहुल बंसल की जमकर पिटाई कर दी.
  • आरोपी पुलिसकर्मी सिपाही पद पर फिरोजाबाद में पुलिस लाइन पर तैनात था.

पढें- सिपाही की पिटाई से युवक की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम
गंभीर हालत में राहुल बंसल को उपचार के लिए आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई थी. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ परिजनों ने कार्रवाई करने की मांग की. फिलहाल पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details