उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा दंपति आत्मदाह मामला: प्रशासन सख्त, आरोपी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई - mathura ig a satish ganesh

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को सुरीर थाना परिसर में एक दंपति ने आत्मदाह कर लिया. वहीं मामले पर आईजी का कहना है कि घटना में पाये जाने वाले सारे दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

आईजी ने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

By

Published : Aug 28, 2019, 7:08 PM IST

मथुरा:जिले में गांव के दबंगों से क्षुब्ध होकर एक दंपति ने सुरीर थाना परिसर में मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया. घटनास्थल पर पहुंचे आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि दंपति के बेहतर इलाज के लिये दिल्ली रेफर किया गया है. वहीं आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी और दोषी पुलिसकर्मियों को भी बख्शा नहीं जायेगा.

जानकारी देते आईजी.

इसे भी पढ़ें :- मथुराः दंपति ने थाने में खुद को लगाई आग, दारोगा निलंबित

दंपति ने किया आत्मदाह-
घटना बुधवार सुबह की है. सुरीर ग्राम के रहने वाले जोगेंद्र और उनकी पत्नी चंद्रवती ने सुरीर थाने पहुंच कर खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया. झुलसे दंपत्ति को पुलिसकर्मियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. दंपत्ति गांव के ही किसी दबंग से परेशान थे. थाने पर शिकयत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जिसके चलते दुखी दंपत्ति ने थाने में जाकर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया. जानकारी पर आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि घायलों को इलाज के लिये दिल्ली रेफर कर दिया गया है. प्रकरण में जितने भी दोषी लिप्त हैं उन सभी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का जायेगी. साथ ही साथ आरोपी पुलिसकर्मियों को भी बख्शा नहीं जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details