उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: मथुरा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 79 मुकदमें दर्ज

यूपी के मथुरा में कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस द्वारा 79 मुकदमें दर्ज करके 265 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

etv bharat
यूपी पुलिस.

By

Published : Mar 29, 2020, 3:14 PM IST

मथुरा:संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया है. कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मथुरा पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 79 मुकदमें दर्ज कर 265 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

लोगों को किया जा रहा जागरूक
25 मार्च से मथुरा जनपद में लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन का मथुरा जनपद में कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. पूरे जनपद को शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में 82 बैरियर लगाए गए हैं. लोगों को संदेश दिए जा रहे हैं कि वह घरों में रहें और सुरक्षित रहें और इस वायरस से बचें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस बरकरार रखें. मार्केट में कोई सामान लेने जाएं तो एक मीटर की दूरी बनाए रखें.

लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया है. इस उल्लंघन में पुलिस द्वारा 79 मुकदमें दर्ज करके 265 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही जो लोग अनावश्यक रूप से अपने वाहनों से घूम रहे हैं. ऐसे लोगों में 3393 वाहनों का चालान काटा गया है. इसके साथ ही 241 वाहनों को सीज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details