उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार - मारपीट का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पिछले दिनों हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

मारपीट का वीडियो वायरल
मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 22, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 4:54 PM IST

मथुरा:जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत वसुंधरा एंक्लेव कॉलोनी में दबंगों ने घर पर जाकर महिला एवं परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया था. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की पुलिस तलाश कर रही है.

दरअसल वसुंधरा इनक्लेव के रहने वाले गणेश उर्फ बंटी, उनकी पत्नी और साले के साथ घर में घुसकर दबंगों द्वारा मारपीट की गई थी. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल के लिए दौड़े, जिसके बाद समझा-बुझाकर दबंगों को स्थानीय लोगों के द्वारा वापस भेज दिया गया था. अभी तक मारपीट का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है.

मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
श्री चंद, एसपी देहात

Last Updated : Oct 4, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details