मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में कान्हा के साथ अपनी नई साल की शुरुआत करने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं. पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि नव वर्ष मनाने मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन में श्रद्धालु भारी संख्या में आते हैं. इसको लेकर हमारी विशेष टीम सर्तकता बरत रही है. इसके साथ ही सिविल ड्रेस में एंटी रोमियो टीम आदि को तैनात किया गया है, जो विशेष सतर्कता बरतेंगे.
मथुरा: नए वर्ष के आगमन पर पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - मथुरा समाचार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नव वर्ष के आगमन पर प्रशासन सख्त हो गया है. कान्हा की नगरी में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. कुछ अनहोनी न हो सके इसके लिए प्रशासन सतर्कता बरत ली है.
प्रशासन हुआ सख्त
प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
- देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचेंगे.
- श्रद्धालु नए साल की शुरुआत कान्हा के दीदार कर करना चाहते हैं.
- प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि नए साल पर हम लोग विशेष सर्तकता बरत रहे हैं.
- ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो.
- एंटी रोमियो टीम की भी तैनाती की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो सके.
इसे भी पढ़ें:-मथुराः धूमधाम से मनाया गया तिरोभाव महोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा
Last Updated : Jan 1, 2020, 10:18 AM IST