कोरोना का कहर: पुलिस ने अनोखे अंदाज में लोगों का किया धन्यवाद - havoc of corona virus
भारत में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं. वहीं देशवासियों की सहायता कर रहे लोगों का मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तालियां बजाकर धन्यवाद किया.
मथुरा पुलिस ने ताली बजाकर लोगों का धन्यवाद किया.
मथुरा: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों का पुलिस ने अनोखे अंदाज में आभार व्यक्त किया. जिले के कप्तान की तरफ से पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर, पुलिसकर्मी, नगर निगम कर्मी, पत्रकारों का ताली बजाकर धन्यवाद दिया. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा इस महामारी से बचाने के लिए लोगों की मेहनत को मैं सलाम करता हूं. अगर पूरे देश के नागरिक टीम भावना से कार्य करें तो जल्द ही हम इस महामारी से पार पा लेंगे.