मथुरा:सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते हुए प्रदेश में 2 दिन की साप्ताहिक बंदी लगाई है. इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि वह अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें और सड़कों पर बेवजह न निकलें, जिससे कि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके.
मथुरा: साप्ताहिक लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस ने भांजी लाठियां
यूपी के मथुरा में साप्ताहिक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. प्रदेश में सप्ताह में 2 दिन की बंदी की गई है. जिले में शनिवार को बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने लाठियां भांजी.
दरअसल, प्रशासन लगातार सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन कराने का प्रयास कर रहा है. बेवजह घूमने और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस चिन्हित कर लाठियां बरसा रही है.
बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की कड़ाई
सरकार ने सप्ताह में शनिवार और रविवार को बंदी रखी है. ताकि संक्रमण के प्रसार को नियंत्रण किया जा सके. इस दौरान प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि बेवजह सड़कों पर न घूमें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लोग अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें. प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तो लोग बेवजह सड़कों पर नहीं निकलेंगे. लेकिन कुछ लोगों को लाख समझाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों को जनपद पुलिस ने चिन्हित कर सबक सिखाते हुए उनको लाठी और डंडों से समझाया.