उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो वाले सुधर जाएं, वरना अब... - नाबालिग ऑटो चलाते मिले तो चालान

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ऑटो चालकों की लापरवाही के चलते अनेक हादसे हो चुके हैं. अब पुलिस ने इनके खिलाफ अभियान शुरू किया है.

लापरवाह ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान
लापरवाह ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान

By

Published : Dec 9, 2020, 11:05 AM IST

मथुराःजिले में ऑटो चालकों की लापरवाही के चलते कई बड़े हादसे हो चुके हैं. छोटे-मोटे हादसे तो अक्सर होते रहते हैं. इन हादसों में कई लोग जान गवां चुके हैं तो कई घायल हो चुके हैं. इसका बड़ा कारण ऑटो चलाते वक्त तेज आवाज में स्पीकर बजाना, नाबालिग लड़कों का ऑटो चलाना, कहीं भी ऑटो रोकना व बीच रोड पर सवारी बैठाने लगना, वाहन चलाते वक्त लापरवाही बरतना आदि हैं. अब इन हादसों को रोकने के लिए पुलिस अभियान शुरू किया है.

लापरवाह ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान

नाबालिगों को रोकेंगे, अन्य लापरवाही पर भी दंड
एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि ऑटो चालकों की लापरवाही रोकने के लिए अभियान शुरू किया है. सबसे पहले जो नाबालिग हैं और ऑटो चला रहे हैं उन पर कार्रवाई कर रहे हैं. कोई भी नाबालिग ऑटो रिक्शा नहीं चलाएगा. उन्हें रोकने के लिए हम चालान की कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही जितने भी ऑटो चालक हैं वह अपना आईडी कार्ड बनवा लें, चाहे वह नगर निगम से बनवा लें या चाहे वह हमारे ऑफिस में बनवा लें .आई कार्ड होना ऑटो चालक के लिए जरूरी है. इससे उनकी पहचान रहेगी कि वह व्यक्ति ऑटो चला रहे हैं. साथ ही पुलिसकर्मियों को बता रखा है कि ऑटो चालकों द्वारा सवारियों के साथ की जा रही अभद्रता पर रोकथाम की जाए. ऑटो चालक तेज गानों की साथ ऑटो चलाते हैं. इसके लिए पहले भी हमने अभियान चलाकर उनके ऑटो से स्पीकर उतरवाए थे. पहले सुधारात्मक कार्रवाई हो रही थी लेकिन अब दंडात्मक कार्रवाई होगी. अब स्पीकर निकलवाने के साथ चालान भी होगा.

पहले भी चल चुके हैं अभियान
ऑटो चालकों की लापरवाही रोकने के लिए पहले भी अभियान चलाए गए हैं. एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि पहले भी ऑटो में से स्पीकर निकलवाए गए थे. समय-समय पर यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों की काउंसलिंग भी की गई है. अब दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details