उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

JK कंस्ट्रक्शन के मालिक हरीश शर्मा पर कार्रवाई, पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त - मथुरा समाचार

यूपी के मथुरा में शुक्रवार को पुलिस ने जेके कंस्ट्रक्शन के मालिक हरीश शर्मा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की. जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेके कंस्ट्रक्शन के मालिक की 5 करोड़ 33 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की.

पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

By

Published : Nov 6, 2020, 3:31 PM IST

मथुरा: प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद अब भू माफियाओं पर जिला प्रशासन भी डंडा चला रहा है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रिफाइनरी थाना क्षेत्र के कमला विहार कॉलोनी में जेके कंस्ट्रक्शन के मालिक की 5 करोड़ 33 लाख की संपत्ति जब्त की. जिलाधिकारी के निर्देश पर जेके कंस्ट्रक्शन के मालिक पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. आरोपी जेके कंस्ट्रक्शन के मालिक के खिलाफ रिफाइनरी थाने में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने संपत्ति सीज करने के बाद नोटिस भी चस्पा कर दिया है.

कंस्ट्रक्शन मालिक की संपत्ति जप्त
रिफाइनरी थाना क्षेत्र कमला नगर कॉलोनी में जेके कंस्ट्रक्शन मालिक हरीश शर्मा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ 33 लाख की संपत्ति जब्त की है. संपत्ति जब्त करने के दौरान कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद था.

आरोपी के खिलाफ थाने में दर्ज हैं दो दर्जन मुकदमे
जेके कंस्ट्रक्शन के मालिक हरीश शर्मा के खिलाफ रिफाइनरी थाने में लूट,हत्या, फिरौती और अपहरण के 24 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस हरीश शर्मा को कई महीनों से तलाश कर रही है, लेकिन फिलहाल हरीश शर्मा पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं.

जिलाधिकारी ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने आरोपी हरीश शर्मा के खिलाफगैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने के आदेश दिए. हरीश शर्मा की जब्त की गई संपत्ति में आरोपी के पांच आवासीय फ्लैट, एक मकान, एक क्रेन मशीन भी शामिल है.

आरोपी हरीश शर्मा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए गए हैं. हरीश शर्मा के खिलाफ रिफाइनरी थाने में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.
-अभिषेक तिवारी, सीओ रिफाइनरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details