मथुरा:लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को चिह्नित कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौराहे पर पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में वाहनों के चालान काटे और कई वाहनों को सीज किया.
लॉकडाउन: पुलिस ने फालतू घूम रहे वाहन चालकों के काटे चालान, कई गाड़ियां सीज - police seized peoples vehicles
मथुरा में पुलिस ने बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए वाहनों के चालान काटे. इस दौरान कई वाहनों को पुलिस ने सीज भी किया.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस ने की कारवाई
सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है, लेकिन कुछ शरारती तत्व बार-बार समझाने के बाद भी समझने को तैयार नहीं हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर पुलिस उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी कर रही है.
शनिवार को हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौराहे पर एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के चालान काटे. साथ ही कई वाहनों को सीज भी किया गया.