मथुरा:थाना मांठ पुलिस ने तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 600 पेटी शराब बरामद की है. शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है. अवैध शराब हरियाणा मार्का की है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हरियाणा बॉर्डर नजदीक होने की वजह से मथुरा अवैध शराब की तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है.
दरअसल, पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान यमुना-एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा की तरफ हरियाणा से आ रही 600 पेटी अवैध हरियाणा मार्का शराब से लदे ट्रक को रोका. चेकिंग के दौरान उसमें 600 पेटी हरियाणा मार्का शराब भरी हुई थी. पुलिस ने ट्रक में सवार सद्दाम खान निवासी पुरानी मस्जिद धोवोती सिलोहा थाना कालापीपल जिला शाहजहांपुर जामनेर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है.
शराब माफियाओं का बड़ा नेटवर्क
- मथुरा जिले में शराब तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है.
- पहले भी करोड़ों रुपये की शराब मथुरा पुलिस पकड़ चुकी है, लेकिन शराब माफिया हर समय सक्रिय रहते हैं.
- शराब तस्करी का एक मुख्य कारण ये भी है कि उत्तर प्रदेश के मुकाबले अन्य राज्यों में शराब टैक्स कम होने की वजह से सस्ती है, जिसको अवैध तरीके से यहां खपाया जाता है.