मथुरा:जनपद मथुरा की कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारण कर रखे पटाखों का जखीरा पकड़ा है. कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस को पटाखों के अवैध कारोबार की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दुकान से 185 किलोग्राम अवैध फटाखे जब्त कर लिए. साथ ही पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. पिछले सप्ताह भी होली गेट के पास चावला साइकिल वाले की दुकान से भी भारी मात्रा में अवैध फटाखा बरामद हुआ था.
थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली रोड पर तेल वाली गली में एक स्थान पर भारी मात्रा में पटाखों का अवैध रूप से भंडारण किया गया है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां दुकानदार विनीत बंसल पुत्र रूपकिशोर की दुकान में मिले अवैध पटाखों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सका और ना ही कोई लाइसेंस दिखा सका. जिसके बाद पुलिस ने पटाखों को जब्त कर लिया.