उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस ने अवैध पटाखों का जखीरा किया जब्त, दुकानदार गिरफ्तार - mathura news

मथुरा में कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण कर रखे दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त दुकान से 185 किलो अवैध आतिशबाजी जब्त कर लिया है.

आतिशबाजी की दुकान पर कार्रवाई करती पुलिस
आतिशबाजी की दुकान पर कार्रवाई करती पुलिस

By

Published : Oct 29, 2020, 6:59 AM IST

मथुरा:जनपद मथुरा की कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारण कर रखे पटाखों का जखीरा पकड़ा है. कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस को पटाखों के अवैध कारोबार की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दुकान से 185 किलोग्राम अवैध फटाखे जब्त कर लिए. साथ ही पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. पिछले सप्ताह भी होली गेट के पास चावला साइकिल वाले की दुकान से भी भारी मात्रा में अवैध फटाखा बरामद हुआ था.

थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली रोड पर तेल वाली गली में एक स्थान पर भारी मात्रा में पटाखों का अवैध रूप से भंडारण किया गया है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां दुकानदार विनीत बंसल पुत्र रूपकिशोर की दुकान में मिले अवैध पटाखों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सका और ना ही कोई लाइसेंस दिखा सका. जिसके बाद पुलिस ने पटाखों को जब्त कर लिया.

इस संबंध में चौकी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मौके से करीब 185 किलो अवैध पटाखे मिले हैं. काफी समय से दुकानदार अवैध रूप से आतिशबाजी बेचने का काम कर रहा था. होली गेट चौकी क्षेत्र में किसी भी सूरत में अवैध पटाखों की बिक्री या भंडारण नहीं होने दिया जाएगा. पिछले सप्ताह होली गेट चौराहे पर चावला साइकिल वालों की दुकान से भी पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए थे. पुलिस की इस ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई से अवैध आतिशबाजी का भंडारण करने वाले एवं बेचने वालों में हड़कंप मच गया है.

जनपद मथुरा में कुछ माह पूर्व अवैध रूप से पटाखों का भारी मात्रा में भंडारण करने के कारण एक बड़ा हादसा हो चुका है. जिसमें आग लगने के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और एक व्यक्ति की जान चली गई थी. जिसके बाद पुलिस अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details