मथुरा: जिले में पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान छाता थाना पुलिस ने एक होंडा कार को रोका और कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस ने अवैध शराब सहित आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
मथुरा: छाता पुलिस ने पकड़ी 35 पेटी अवैध शराब, एक तस्कर गिरफ्तार - अवैध शराब
पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत छाता पुलिस ने एक कार से 35 पेटी अवैध शराब बरामद किया. साथ ही शराब की तस्करी के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
मथुरा में छाती पुलिस ने अवैध शराब बरामद किया.
क्या है पूरा मामला
- जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार छाता थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
- चेकिंग के दौरान होंडा सिटी कार को रोका और कार की तलाशी ली गई तो गाड़ी में अवैध शराब भरी हुई मिली.
- पुलिस ने कार से 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया और तस्कर राजेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
- यह शराब बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी.
- बरामद शराब की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये हैं.
मथुरा की छाता पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान जब एक कार होंडा सिटी को रोका तो गाड़ी की डिग्गी में हरियाणा मार्का अवैध शराब भरी हुई थी. इसे पुलिस ने हिरासत में लेकर एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जगदीश कालीरमन, क्षेत्राधिकारी, छाता
Last Updated : Jun 16, 2019, 10:37 AM IST