उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गहनों की दुकान में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार - गहनों की दुकान में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने आभूषणों की दुकान में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.

गोवर्धन थाना मथुरा
गोवर्धन थाना मथुरा

By

Published : Dec 11, 2020, 5:56 PM IST

मथुरा: बीते 7 दिसंबर को गोवर्धन में एक आभूषण की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के गहने और कैश पर हाथ साफ किया कर दिया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के माल में से कुछ सामान भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर बाकी के माल के साथ गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

एसपी देहात ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा किया गया है. जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक अभियुक्त राजेंद्र पुत्र जमुनादास निवासी गोवर्धन है और दो बाल अपराधी हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है.

दरअसल गोवर्धन में विगत 7 दिसंबर को पवन सोनी पुत्र गिरधारी सोनी की ज्वेलर्स की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा सोने-चांदी और कैश को चोरी कर लिया था. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर चोरी के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है .जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ माल भी पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और बाकी माल के लिए अब तो से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details