उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: होटल में मिली महिला की लाश का खुलासा, प्रेमी ने इसलिए दिया वारदात को अंजाम - चाय में जहर देकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बीते 26 जनवरी को जगदीश धाम गेस्ट हाउस में एक महिला और पुरुष अचेत अवस्था में पाए गए थे. वहीं पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गिरफ्त में आया आरोपी
गिरफ्त में आया आरोपी

By

Published : Jan 29, 2020, 9:52 AM IST

मथुरा:जिले के थाना वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत गेस्ट हाउस में चाय में जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बीते 26 जनवरी 2020 की रात्रि में जगदीश धाम गेस्ट हाउस के एक कमरे में एक महिला जमीन पर अचेत अवस्था में मिली थी और पुरुष सैजी खान बाथरूम में अचेत अवस्था में पाया गया था. महिला की मौत हो गई थी, वहीं सैजी खान का उपचार चल रहा था. पुलिस ने खुलासा किया है कि पुरुष ने ही चाय में जहर देकर महिला को मौत के घाट उतारा था.

हत्या मामले में पकड़ा गया आरोपी.
चाय में मिलाया जहरयह मामला दिनांक 26 जनवरी 2020 की रात की है. वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीश धाम गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 105 में एक महिला और पुरुष अचेत अवस्था में पाए गए थे. पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पता चला की प्रेम-प्रसंग का मामला है. पुलिस ने जब अभियुक्त से पूछताछ की तो अभियुक्त ने बताया कि दो साल पहले महिला से उसकी मुलाकात हुई थी और वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. वहीं परिजनों को इस रिश्ते के बारे में पता चल गया था.

प्रेमिका से छुड़ाना चाहता था पीछा

अभियुक्त सैजी खान महिला से पीछा छुड़ाना चाहता था, इसी वजह से उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया. महिला जबरदस्ती सौजी खान के साथ रहना चाहती थी, इसलिए सैजी खान ने गेस्ट हाउस में ले जाकर महिला से कहा कि इस दुनिया में हम एक नहीं हो सकते, तो दोनों एक साथ जान दे देते हैं. इसके चलते सैजी ने महिला के चाय में अधिक जहर मिला दिया और अपने चाय में कम, जिससे वह बच सके और महिला की मौत हो जाए.

इसे भी पढ़ें:- मथुराः बेटी की मौत के बाद न्याय को भटक रहे परिजन, एसएसपी से लगाई गुहार


ABOUT THE AUTHOR

...view details