उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बच्चे को अपहरणकर्ता के चंगुल से पुलिस ने कराया मुक्त

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अपहरण हुए 11 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सही सलामत बरामद कर लिया है. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
बच्चे को पुलिस ने अपहरणकर्ता से बचाया.

By

Published : Feb 1, 2020, 10:44 AM IST

मथुरा: थाना महावन पुलिस ने अपहरण किए गए बच्चे को सकुशल 2 दिन बाद बरामद कर लिया गया है. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है. दरअसल 28 जनवरी से 11 वर्षीय अजय अपने घर से गायब हो गया था, जिसके बाद अजय के पिता ने थाना महावन में अजय की अपहरण होने की आशंका जताते हुए तहरीर देकर 29 जनवरी को शिकायत की थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 दिन बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बच्चे के अपहरणकर्ता को भेजा जेल.

अपहृत बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

  • मामला महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोकुल का है.
  • जिला निवासी डालचंद का 11 वर्षीय पुत्र अजय 28 जनवरी को घर से अचानक गायब हो गया था.
  • परिजनों ने अजय की काफी तलाश की, लेकिन अजय का कुछ पता नहीं चल सका.
  • अजय के पिता ने थाना महावन में अपहरण की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी.
  • पुलिस ने टीम गठित कर अपहृत बच्चे की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी थी.
  • विवेचना में डालचंद की ओर से बताया गया कि उसके घर पर उसके मामा का लड़का हरदम रहता था.
  • डालचंद को शक था कि उसने अपने साथी जीतू के साथ मिलकर अजय का अपहरण किया है.
  • पुलिस ने 30 जनवरी को अपहृत अजय को अभियुक्त हरदम के साथ खप्परपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया.
  • साथ ही अपरहृत अजय को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया.
  • पुलिस अपहरणकर्ता से पूछताछ कर घटना की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- निर्भया केस : सुप्रीम कोर्ट ने पवन के नाबालिग होने की पुनर्विचार याचिका खारिज की

ABOUT THE AUTHOR

...view details