उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: हुक्का बार पर पुलिस की छापामार कार्रवाई, हिरासत में 14 युवक - mathura police

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने हुक्का बार पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने 14 युवकों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही हुक्का बार से शराब और बियर सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गई है.

हुक्का बार पर पुलिस ने की कार्रवाई.
हुक्का बार पर पुलिस ने की कार्रवाई.

By

Published : Sep 10, 2020, 12:30 PM IST

मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार में छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 14 युवकों को हिरासत में लिया है. बता दें कि पुलिस को काफी समय से अवैध रूप से संचालित हुक्का बार की शिकायत मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हुक्का बार पर छापा मारा और 14 युवकों को हिरासत में लिया.

हुक्का बार पर पुलिस ने की कार्रवाई.

थाना कोतवाली के कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र हाईवे स्थित मंडी चौराहे के पास अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. यहां से 14 लड़कों को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने हुक्का बार में प्रयोग आने वाले सामान सहित शराब और बियर की बोतल भी बरामद बरामद की है.

बता दें कि पुलिस की ओर से जनपद में चल रहे अनैतिक कार्यों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मुहिम चलाकर छापामार कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पहले ही मोती मंजिल स्थित एक स्पा सेंटर में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे पर भी पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी. दो दिन पहले स्टेट बैंक चौराहे के पास एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भी पुलिस ने भंडाफोड़ किया था.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर निकाले गए लाखों रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details