मथुराः बरसाना के विश्व प्रसिद्ध श्री लाडली सरकार राधा रानी मंदिर में बीते बुधवार को पुलिस कर्मी हथियार के साथ गर्भ गृह में घुस गए थे. इसे लेकर यहां के गोस्वामी ने रोष जताया है और एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, बरसाना स्थित श्री लाडली जी महाराज राधा रानी मंदिर में अक्षयराम थोक के स्वर्गीय हरवंश गोस्वामी के वंशजों का हर दो साल में छह माह के लिए सेवा पूजा का नंबर आता है. इस सेवा को लेकर रासबिहारी गोस्वामी व माया देवी में विवाद चल रहा था, जिसके चलते 6 मई को सिविल जज जूनियर डिविजन छाता की ओर से माया देवी के पक्ष में आदेश दिया गया था. सात मई को उक्त आदेश के अनुपालन के लिए एसडीएम गोवर्धन ने भी आदेश जारी कर दिया, इसके बावजूद भी रासबिहारी गोस्वामी ने माया देवी को सेवा पूजा का चार्ज नहीं सौंपा.
दो बार प्रयास करने के बाद भी तहसीलदार गोवर्धन व थाना प्रभारी बरसाना माया देवी को सेवा का चार्ज नहीं दिला सके. 10 मई को सिविल जज जूनियर डिविजन छाता ने बरसाना थाना प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को निर्देशित करते हुए कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने को कहा, जिसके चलते बुधवार को थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ राधा रानी मंदिर पहुंचे लेकिन रासबिहारी गोस्वामी ने सेवा देने से मना कर दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ लौट आए.
वहीं, थाना परिसर पर माया देवी व उसके परिजनों ने सेवा न मिलने पर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस पर भी आरोप लगाए गए. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक दोबारा पुलिस बल के साथ राधा रानी मंदिर पहुंचे लेकिन मंदिर के सेवायतों ने गेट नहीं खोला.