मथुरा:जिले में शनिवार कोवृंदावन यमुना नदी के किनारे संघ प्रचारक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वृंदावन कोतवाली इंस्पेक्टर अनुज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया, तो वहीं एक दरोगा समेत दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है. दो होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र भेजा गया है.
संघ प्रचारक और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट, पुलिस कर्मी निलंबित पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
दरअसल, शनिवार की सुबह वृंदावन यमुना नदी के किनारे स्नान करने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला से प्रचारक मनोज कुमार अपने साथियों के साथ यमुना नदी में स्नान करने के लिए जा रहे थे. स्नान करने को लेकर पुलिसकर्मियों और संघ प्रचारक के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी मारपीट में बदल गई. मामला जब देर शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वृंदावन कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार को लाइन हाजिर कर एक दरोगा, एक सिपाही को निलंबित किया गया है.
वृंदावन अस्पताल में दोबारा हुई मारपीट
पुलिस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होने के बाद उपचार कराने गए कार्यकर्ताओं के साथ एक बार फिर पुलिस की कहासुनी हुई. मामला इतना बढ़ गया कि एसएससी और जिलाधिकारी को मौके पर पहुंचना पड़ा. जिनके पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल, पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के आदेश दिए गए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि संघ प्रचारक के साथ में हुई मारपीट के मामले में वृंदावन कोतवाली को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एक दरोगा सहित दो पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. वहीं दो होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र भेजा गया है. फिलहाल मामला शांत है पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है.
ये है मामला
आपको बता दें बीते शनिवार को यमुना नदी किनारे स्नान को लेकर आरएसएस के जिलासह प्रचारक मनोज कुमार सहित पदाधिकारियों से पुलिस कर्मियों की नोकझोंक शुरू हुई देखते ही देखते मामला मारपीट की नौबत आ गई. थोड़ी ही देर में पुलिस और आरएसएस के कार्यकर्ताओं में मारपीट शुरू हो गयी. मामला शांत होने पर घायल कार्यकर्ताओं को उपचार के लिए वृंदावन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. तभी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बीजेपी के कार्यकर्ता और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया. लाठीचार्ज की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी