उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: धरना दे रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक कॉलेज के बाहर धरना दे रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. फीस के नाम पर अवैध वसूली से नाराज छात्र-छात्राएं दो दिन से कॉलेज के बाहर धरना दे रहे थे.

etv bharat
पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

By

Published : Nov 30, 2019, 7:59 PM IST

मथुरा:छाता कोतवाली क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर एसकेएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्रा गेट पर धरना दे रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में तीन छात्र-छात्राएं घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कॉलेज प्रशासन की मनमानी के चलते छात्र-छात्राएं कॉलेज के गेट पर 2 दिन से धरना दे रहे थे.

धरना दे रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

क्या है मामला

  • एसकेएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं 2 दिनों से गेट पर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे थे.
  • कॉलेज के छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रशासन की मनमानी के खिलाफ धरना दे रहे थे.
  • छात्रों की नारेबाजी देख कॉलेज के मालिक एसके शर्मा ने पुलिस बल बुला लिया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया.
  • लाठीचार्ज में दो छात्राएं और एक छात्र घायल हो गया है.
  • घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: BHU साउथ कैंपस के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, 4 छात्र घायल

कुछ छात्र-छात्राएं कॉलेज के गेट पर 2 दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है कि परीक्षा के दौरान मार्क्स कम आए थे, जिसके चलते कुछ छात्र-छात्राएं नाराज हैं.
-दिनेश चंद गुप्ता, कॉलेज मैनेजमेंट अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details