मथुरा: जनपद में पुलिस का सराहनीय कार्य देखने को मिला है. पुलिस ने सफर में फंसे एक दंपति की मदद की. उन्हें खाना खिलाया. खाना खिलाने के बाद घर के लिए रवाना किया.
मथुरा पुलिस ने की सफर में फंसे दंपति की मदद
यूपी के मथुरा में पुलिस ने सफर में फंसे एक दंपति की मदद की है. पुलिस ने दंपति को खाना खिलाया. उनकी समस्या का समाधान कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया.
दरअसल, सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस को सूचना मिली कि एक दंपत्ति ई-रिक्शा से नोएडा से बलिया के लिए जा रहा है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर रास्ते में ई-रिक्शा की बैटरी डाउन हो गई है. वे ई-रिक्शा को धक्का मारकर ले जा रहे हैं. इसके मौके पर पहुंची पीआरवी अपनी गाड़ी से ई-रिक्शा को बांधकर एक ढाबे तक ले गई. पुलिस ने ढाबे पर दंपति को खाना खिलाया. खाना खिलाने के बाद ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करा कर उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर हमारी पीआरवी लगातार भ्रमण करती रहती है. इसी के क्रम में पहले भी ऐसे लोगों की बहुत मदद की गई है. सूचना मिली थी कि एक दंपति ई-रिक्शा से जा रहा है. उनका ई-रिक्शा बैटरी खत्म हो गई. पीआरवी की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर उन्हें खाना खिलाया. ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज कराई. जानकारी हुई है कि ये परिवार नोएडा से चला था और पूर्वांचल की तरफ जा रहा था.