मथुरा: वृंदावन कोतवाली क्षेत्र भरतिया गांव में मंगलवार सुबह प्रेमिका के घर मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक युवक के परिजनों ने सात लोगों के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन लोगों की तलाश की जा रही है. तनाव को देखते हुए भरतिया गांव में पीएसी और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
मथुरा: हॉरर किलिंग के बाद गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात - हॉरर किलिंग के बाद गांव में तनाव
यूपी के मथुरा जिले में युवक की हॉरर किलिंग के बाद तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. मृतक युवक के परिजनों ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल, वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के भरतिया गांव में नाबालिग किशोरी का पड़ोस के गांव परखम गुर्जर निवासी भगवान सिंह के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार की सुबह प्रेमिका ने प्रेमी को फोन करके अपने घर बुलाया था. प्रेमी भगवान सिंह प्रेमिका के घर पहुंचा तो परिजनों ने भगवान सिंह को चारपाई से बांधकर जमकर पिटाई की. भगवान सिंह के साथ गए दोस्त लक्ष्मण को भी लोगों ने पीटा. पिटाई के बाद भगवान सिंह की मौके पर मौत हो गई. वहीं लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज वृंदावन के अस्पताल में कराया जा रहा है.
भरतिया गांव में युवक की हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक के परिजनों ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन लोगों की तलाश की जा रही है.