मथुरा: बांके बिहारी मंदिर हादसे (banke bihari temple accident) के बाद अब पुलिस प्रशासन द्वारा विश्व प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर (dwarkadhish temple mathura) की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं. बता दें कि जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के दौरान अधिक भीड़भाड़ होने के चलते परिसर में भगदड़ मच गई थी. जिसके कारण 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठने शुरू हो गए थे. वहीं, घटना के बाद से ही मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद ही मोर्चा संभालते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गए. इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर की सुरक्षा व्यवस्थाएं (Dwarkadhish Temple Security Arrangement) दुरुस्त की जा रहीं हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा अभिषेक यादव (SSP Mathura Abhishek Yadav) ने बताया कि द्वारकाधीश मंदिर के लिए जो सुरक्षा व्यवस्था रहती है, उसका निरीक्षण किया गया है. यहां की प्रबंधन कमेटी सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों का भी निरीक्षण किया गया है. क्योंकि द्वारकाधीश मंदिर ऐसे क्षेत्र में है जहां गलियां संकरी हैं और भीड़ अधिक रहती है. वहीं मंदिर का जो प्रवेश और निकासी क्षेत्र है, वह भी संकरा है. इसलिए व्यवस्था इस प्रकार बनाई जा रही है कि श्रद्धालु यहां आएं, आसानी से एक जगह से प्रवेश कर सकें और दूसरे जगह से निकासी कर सकें. यहां आम लोगों के लिए भी डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं.