उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी हादसे के बाद द्वारकाधीश मंदिर की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटी मथुरा पुलिस - द्वारकाधीश मंदिर मथुरा

बांके बिहारी मंदिर हादसे के बाद मथुरा पुलिस द्वारकाधीश मंदिर (dwarkadhish temple mathura) की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गई है. मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव खुद सारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

Etv Bharat
मंदिर में खड़ी पुलिस टीम

By

Published : Aug 30, 2022, 5:04 PM IST

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर हादसे (banke bihari temple accident) के बाद अब पुलिस प्रशासन द्वारा विश्व प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर (dwarkadhish temple mathura) की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं. बता दें कि जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के दौरान अधिक भीड़भाड़ होने के चलते परिसर में भगदड़ मच गई थी. जिसके कारण 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठने शुरू हो गए थे. वहीं, घटना के बाद से ही मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद ही मोर्चा संभालते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गए. इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर की सुरक्षा व्यवस्थाएं (Dwarkadhish Temple Security Arrangement) दुरुस्त की जा रहीं हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा अभिषेक यादव (SSP Mathura Abhishek Yadav) ने बताया कि द्वारकाधीश मंदिर के लिए जो सुरक्षा व्यवस्था रहती है, उसका निरीक्षण किया गया है. यहां की प्रबंधन कमेटी सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों का भी निरीक्षण किया गया है. क्योंकि द्वारकाधीश मंदिर ऐसे क्षेत्र में है जहां गलियां संकरी हैं और भीड़ अधिक रहती है. वहीं मंदिर का जो प्रवेश और निकासी क्षेत्र है, वह भी संकरा है. इसलिए व्यवस्था इस प्रकार बनाई जा रही है कि श्रद्धालु यहां आएं, आसानी से एक जगह से प्रवेश कर सकें और दूसरे जगह से निकासी कर सकें. यहां आम लोगों के लिए भी डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें:बांके बिहारी मंदिर में जूते पहनकर घुसे श्रद्धालु, Video Viral

पुलिस अधीक्षक मथुरा अभिषेक यादव ने बताया कि यहां बैरियर लगाए जाएंगे, जहां से लोगों को डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही कोई वृद्ध, विकलांग या फिर जिन श्रद्धालुओं को कोई परेशानी है, उनके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि वाहनों के लिए भी डायवर्जन की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, सीसीटीवी कैमरों को अपग्रेड किया जाएगा. इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जिसमें 1 पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेगा, उसके अलावा यहां पर जो पुलिस फोर्स है उसको और बेहतर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details