उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

मथुरा में 50 हजार के इनामी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुकेश डकैती मामले में काफी समय से फरार चल रहा था.

etv bharat
पुलिस इनकाउंटर

By

Published : Apr 2, 2022, 9:08 AM IST

मथुरा:नोहझील थाना क्षेत्र में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. 50 हजार के इनामी आरोपी मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साल 2017 से लूट के मामले में मुकेश फरार चल रहा था. पुलिस ने चेकिंग अभियान से यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड से मुकेश को पकड़ लिया. मामले में पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

शुक्रवार को थाना नौहझील पुलिस-एसओजी की टीम मुखबिर की सूचना पर यमुना एक्सप्रेस-वे पर मौजूद थी. इसी दौरान सर्विस रोड पर बाइक सवार एक बदमाश आता दिखाई दिया. पुलिस ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसने गोली चला दी. मामले में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग में आरोपी मुकेश घायल हो गया था.

मुकदमों की बौछार से पूर्व मंत्री के परिवार में हड़कंप, न्याय के लिए विधायक पहुंची एसपी की चौखट


सुरीर थाने में मुकेश के खिलाफ दर्ज डकैती मामले में काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक समेत तमंचा बरामद किया है. एसपी देहात श्रीश चन्द ने बताया कि बदमाश की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस टीम ने जांच के दौरान आरोपी को दबोच लिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details