मथुरा:नोहझील थाना क्षेत्र में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. 50 हजार के इनामी आरोपी मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साल 2017 से लूट के मामले में मुकेश फरार चल रहा था. पुलिस ने चेकिंग अभियान से यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड से मुकेश को पकड़ लिया. मामले में पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.
शुक्रवार को थाना नौहझील पुलिस-एसओजी की टीम मुखबिर की सूचना पर यमुना एक्सप्रेस-वे पर मौजूद थी. इसी दौरान सर्विस रोड पर बाइक सवार एक बदमाश आता दिखाई दिया. पुलिस ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसने गोली चला दी. मामले में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग में आरोपी मुकेश घायल हो गया था.