मथुरा: थाना कोसीकलां पुलिस ने 18 नवंबर को श्री राम ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी से घटना से संबंधित कुछ साक्ष्य मिले थे, जिनके आधार पर इन शातिरों तक पहुंचने में कामयाबी मिली. वहीं पुलिस ने इनके पास से 55,500 रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
मथुरा: ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा - theft in mathura
प्रदेश के मथुरा में बीते 18 नवंबर को श्री राम ज्वैलर्स की दुकान से ज्वैलरी का सामान लूटकर भागने वाले शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन शातिरों को पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद साक्ष्यों के आधार पर ढूंढ निकाला है.
थाना कोसीकला क्षेत्र के श्री राम ज्वैलर्स की दुकान से 18 नवंबर को दो शातिरों ने ज्वैलरी से भरे हुए डिब्बे लेकर फरार हो गए थे. घटनाक्रम का पूरा वाकया दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
सीसीटीवी में साफ दिख रहा था कि शातिर चोरों ने सामान देखने के बहाने ज्वैलरी से भरे हुए डिब्बे लेकर रफूचक्कर हो गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी मोहम्मद अफसर अली और फिरोज हुज्जू अली को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार किया है.