मथुरा: जिले में बीती16 तारीख को बुलियन व्यापारी से हुई एक करोड़ रुपए से ऊपर की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 16 तारीख को जिस समय व्यापारी अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर स्टेट बैंक में रुपए जमा करने के लिए जा रहा था, उसी दौरान हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हथियारों के बल पर करोड़ों रुपये लूट लिए थे. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्णा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिन पहले 16 तारीख को जनपद मथुरा में एक बड़ी और सनसनीखेज घटना हुई थी. जिसमें एक व्यापारी से एक करोड़ 5 लाख रुपए लूटे गए थे. इस घटना को सभी ने एक चैलेंज के रूप में लिया और आईजी रेंज आगरा के क्लोज सुपरविजन में एसएसपी मथुरा की लीडरशिप में सभीअधिकारियों ने इस पर काम करना शुरू किया.
यह मुजरिम यह गैंग जेवर थाना क्षेत्र जनपद गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है. अभी इस गैंग के दो मुख्य अपराधी फरार हैं. इस घटना में जिस व्यक्ति के द्वारा मुखबिरी की गई थी, उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में फरार मुख्य अपराधी अरविंद पर एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्णा ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित करते हुए बताया कि आगरा पुलिस के सभी लोगों के लिए जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके इस घटना को वर्कआउट किया है, उनके लिए भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया जाता है.