मथुराः जिले में यमुनापार थाना क्षेत्र में बिजली विभाग में जेई पद पर तैनात 35 वर्षीय प्रदीप कुमार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले से बिजली विभाग के कर्मचारियों में काफी आक्रोश था.
बुधवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दो बदमाश लंबे समय से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए जेई प्रदीप कुमार को मौत के घाट उतार दिया.
लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
जेई प्रदीप कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि यमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी गांव के रहने वाले किशन और पप्पू ने ही लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए जेई की हत्या कर दी थी.
जेई हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी किशन को हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा डबल बैरल 315 बोर, चार जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा. वहीं पुलिस घटना में शामिल एक और आरोपी पप्पू की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जेई हत्या मामला: मथुरा में विद्युत कर्मियों ने परिवार के लिए मांगा 1 करोड़ का मुआवजा
आरोपी ने बताया पूरा मामला
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. आरोपी ने 16 जनवरी तारीख की रात्रि शराब पीने के बाद अपने साथी पप्पू के साथ लूटपाट की योजना बनाई.
जेई प्रदीप कुमार को जब सड़क पर आते हुए देखा तो बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी. लूटपाट का विरोध करने पर किशन ने प्रदीप कुमार को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल के लिए दौड़ने लगे, जिससे घबराकर किशन और उसका साथी पप्पू घटनास्थल से फरार हो गए.