उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जान से मारने के प्रयास में नहीं हुई कार्रवाई, पीड़िता का भाई पहुंचा SSP ऑफिस - महिला के साथ दहेज प्रताड़ना

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में करीब डेढ़ माह पहले बेटा पैदा न होने पर ससुराल वालों ने बहू की पिटाई कर उसे छत से फेंक दिया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. शिकायत पर आरोपी ससुराल वालों के ऊपर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के संबंध अभियोग पंजीकृत किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

mathura news
एसएसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार.

By

Published : Sep 24, 2020, 10:24 PM IST

मथुरा: जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में बेटा पैदा न होने पर बहू को ससुराल में प्रताड़ित कर जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. करीब डेढ़ महीने पहले बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने महिला की बुरी तरह पिटाई करने के बाद उसे छत से फेंक दिया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. मायके पक्ष की तहरीर पर आरोपी ससुराल वालों पर पुलिस ने मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं पीड़ित परिवार मथुरा के एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहा है, लेकिन सुनवाई न होने के चलते पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.

एसएसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार.

दरअसल, आगरा निवासी लोकेंद्र ने अपनी बहन प्रीति की शादी चार वर्ष पूर्व मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र स्थित कोसी खुर्द निवासी भानु प्रताप से की थी. आरोप है कि शादी के बाद से विवाहिता का पति भानु प्रताप और उसके परिजन दहेज की खातिर उसको प्रताड़ित करने लगे. हद तो तब हो गई, जब महिला ने करीब डेढ़ महीने पहले फिर से एक बेटी को जन्म दे दिया. बेटी के पैदा होते ही ससुरालियों ने विवाहिता को कमरे में बंदकर जमकर पिटाई की. वहीं जब इससे भी मन नहीं भरा तो जान से मारने की नियत से छत से उसे धक्का दे दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और जान से मारने का प्रयास के संबंध में केस दर्ज किया, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई.

पीड़िता का भाई लोकेंद्र एक बार फिर न्याय की आस लिए गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा, जहां उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पीड़ित बहन को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई. पीड़िता के भाई का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. घटना के बाद से ही वह न्याय के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. उसका कहना है कि पुलिस की हीलाहवाली के चलते आरोपी खुले आम घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details