मथुराः जिले में रविवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वाहन चेकिंग और सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के भूतेश्वर चौराहा पर पुलिस ने दो पहिया वाहनों के चालान काटे. वहीं इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक पुलिस की चेकिंग देख मोटरसाइकिल भगाने लगे और रॉन्ग साइड जाकर टेम्पो से टकरा गए. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया.
मथुराः पुलिस चेकिंग देख भागा बाइक सवार, टेम्पो से टकराया - पुलिस को देख भागा बाइक सवार
मथुरा जिले में अनलॉक होने के बाद सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने रविवार को सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस शहर के सभी चौराहों पर चेकिंग करती नजर आई.
बाइक एक्सीडेंट
एसपी यातायात कमल किशोर ने बताया कि जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सड़कों पर बेवजह घूमने वाले और बिना मास्क, बिना हेलमेट लगाने वालों के खिलाफ चालान काटे गए हैं. अगर घरों से बाहर कोई व्यक्ति वाहन लेकर जाता है तो हेलमेट और मुंह पर मास्क जरूर लगाए अन्यथा पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः-मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया कंगना रनौत का समर्थन