उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: राजस्थान बॉर्डर पर पुलिस ने की चेकिंग, 12 वाहन सीज

गुरुवार को यूपी के राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर पर मथुरा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चेकिंग की गई. इस दौरान पुलिस ने 12 वाहनों को सीज किया गया.

etv bharat
रियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चालकों से की पूछताछ

By

Published : May 1, 2020, 6:04 AM IST

मथुरा:कोरोना वायरस महामारी को लेकर यूपी में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. यूपी के राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर पर मथुरा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चेकिंग की गई. जनपद में जिला प्रशासन की बिना अनुमति के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है. वहीं आवश्यक वस्तुएं ले जा रहे वाहनों को आवाजाही पर छूट दी गयी है.

रियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चालकों से की पूछताछ

जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र राजस्थान के भरतपुर बॉर्डर पर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील की. गोवर्धन इलाके में पुलिस ने 12 प्राइवेट वाहनों को सीज किया. वहीं कोसीकला थाना क्षेत्र के हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चालकों से भी पूछताछ की.

भरतपुर बॉर्डर पर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

गोवर्धन सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को राजस्थान बॉर्डर पर चेकिंग की गई है. इस दौरान 12 वाहनों को सीज किया गया है, जो मथुरा से राजस्थान की ओर जा रहे थे. कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन की व्यवस्था की गई है. कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं कर सकता. अगर करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 12 वाहन किए सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details