उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचना दुकानदार को पड़ा भारी, पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा - mathura news

मथुरा जिले में सदर बाजार थाना के अंतर्गत औरंगाबाद में एक दुकानदार को ज्यादा कीमत पर खाद्यान्न बेचना भारी पड़ गया. मुखबिर से सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम के सदस्य आम नागरिक बनकर, दुकान पर खरीदारी के लिए पहुंच गए और दुकानदार को रंगेहाथ पकड़ लिया.

अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचना दुकानदार को पड़ा भारी
अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचना दुकानदार को पड़ा भारी

By

Published : Apr 8, 2020, 4:04 PM IST

मथुरा: मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद का है. जहां मूल्य से अधिक पर खाद्य सामग्री बेच रहे दुकानदार को खाद्य विभाग की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया. पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि यह लोगों को काफी समय से अधिक कीमत पर सामान बेच रहा है. सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम के सदस्य आम नागरिक बनकर, दुकान पर खरीदारी के लिए पहुंच गए और दुकानदार को रंगेहाथ पकड़ लिया.

खाद्य विभाग के अधिकारी चंदन पांडे ने बताया कि लगातार आप देख रहे हैं ओवर रेटिंग का मामला हो या खाद्यान्न की उपलब्धता का और सारी चीजें जो खाद्य से संबंधित हैं. हमारी टीम हर तरह से चौकस है. औरंगाबाद में यह सूचना प्राप्त हुई थी कि कोई व्यक्ति ओवर रेटिंग कर रहा है. हमारी टीम का सदस्य आम ग्राहक बनकर दुकानदार के पास गया. दुकानदार ने दाल को 115 रुपए किलो बेचा. जबकि जिलाधिकारी महोदय की ओर से जो आर्डर हुआ है, उसमें 85 से 90 रुपए रिटेल की कीमत निर्धारित की गई है. ऐसे में हमारी टीम इस पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details