उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने पकड़ी 30 लाख की अवैध शराब, दो पकड़े

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कैंटर से लाखों की अवैध शराब बरामद की. शराब की कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मेरठ में अवैध शराब के साथ दो आरोपी पकड़ लिए गए.
मेरठ में अवैध शराब के साथ दो आरोपी पकड़ लिए गए.

By

Published : May 13, 2023, 2:52 PM IST

Updated : May 13, 2023, 3:45 PM IST

मेरठ में अवैध शराब के साथ दो आरोपी पकड़ लिए गए.

मथुरा :थाना मांट पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर से 202 पेटी दूसरे प्रांत की अवैध अंग्रेजी शराब एवं 106 पेटी बीयर बरामद की. पुलिस ने दो आरोपियों को भी पकड़ा है. मांट पुलिस यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा की तरफ जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की.

क्षेत्राधिकारी मांट रामाकांत पाराशर ने बताया कि 12 मई को थाना मांट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यमुना एक्सप्रेस-वे से होते हुए एक कैंटर से भारी मात्रा में अवैध शराब को तस्करी कर ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने कैंटर को रुकवा लिया. कैंटर में सवार दो लोग कैंटर से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने राजू लाल मीणा पुत्र कालूराम मीणा निवासी व्यास जी का बडंला राजस्थान एवं एक किशोर को पकड़ लिया.

पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली तो 202 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई. यह गैर प्रांत की थी. इसके साथ ही 106 पेटी बीयर भी बरामद हुई. गाड़ी चला रहे राजू लाल मीणा से शराब के संबंध में कागजात मांगे तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका. पुलिस ने बरामद किए गए अवैध शराब को थाने में जमा कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :मथुरा नगर निगम ने 12 करोड़ रुपए की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

Last Updated : May 13, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details