मथुराः जनपद की थाना शेरगढ़ पुलिस (Shergarh Police) और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ट्रक से 24 लाख कीमत की 320 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
मथुरा में पुलिस ने पकड़ी 24 लाख की अवैध शराब - मथुरा की न्यूज हिंदी में
मथुरा की थाना शेरगढ़ पुलिस ने 24 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है जो वर्तमान में दिल्ली में किराए का मकान लेकर रह रहा था और अपने साथियों के साथ हरियाणा चंडीगढ़ एवं अन्य राज्यों से सस्ते दामों में शराब की पेटियां खरीदकर बिहार व झारखंड में महंगे दामों में बेचता था.
एसएसपी मथुरा शैलेश पांडेय ने बताया कि हरियाणा व चंडीगढ़ में बनी यह शराब है छत्तीसगढ़ तक ले जाई जा रही थी. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम दीपक बडोला है. वह नेपाल का रहना है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज