उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार - police busted gang of interstate theft in mathura

मथुरा जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आगरा बॉर्डर, ग्वालियर पुल के पास कल्पतरु बिल्डटेक के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.

etv bharat
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Dec 10, 2019, 11:04 AM IST

मथुरा:दिनांक 7 दिसंबर 2019 की रात्रि को थाना फरह पुलिस व स्वाट टीम ने ट्रक को चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गैंग का, पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में 24 से भी ज्यादा अभियोग पंजीकृत हैं.

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश.
पुलिस को थी आरोपियों की तलाशदिनांक 6 दिसंबर 2019 को फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 22 चक्का ट्रक बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर लूट लिया गया था. इस संबंध में थाना फरह पर पीड़ितों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया था.मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तारपुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश चोरी किए गए ट्रक को बेचने की फिराक में आगरा बॉर्डर, ग्वालियर पुल के पास कल्पतरु बिल्डटेक के पास खड़े हुए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा .

एक अभियुक्त फरार
पुलिस ने मुंशो उर्फ मंसू पुत्र खुशीराम निवासी जाटोली थाना चिकसाना जिला भरतपुर और दीपक, पुत्र स्वराज निवासी ढेर मोहल्ला थाना पलवल सिटी जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर भागे राहुल पुत्र रूप सिंह ठाकुर निवासी जाटोली खाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान की तलाश में पुलिस जुटी है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, चोरी किया गया 22 चक्का ट्रक बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details