मथुरा:दिनांक 7 दिसंबर 2019 की रात्रि को थाना फरह पुलिस व स्वाट टीम ने ट्रक को चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गैंग का, पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में 24 से भी ज्यादा अभियोग पंजीकृत हैं.
मथुरा: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार - police busted gang of interstate theft in mathura
मथुरा जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आगरा बॉर्डर, ग्वालियर पुल के पास कल्पतरु बिल्डटेक के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
एक अभियुक्त फरार
पुलिस ने मुंशो उर्फ मंसू पुत्र खुशीराम निवासी जाटोली थाना चिकसाना जिला भरतपुर और दीपक, पुत्र स्वराज निवासी ढेर मोहल्ला थाना पलवल सिटी जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर भागे राहुल पुत्र रूप सिंह ठाकुर निवासी जाटोली खाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान की तलाश में पुलिस जुटी है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, चोरी किया गया 22 चक्का ट्रक बरामद किया गया.