मथुरा:महावन पुलिस और सर्विलांस टीम ने लड़कियों से दोस्ती के बहाने युवकों को बुलाकर फोटो एवं वीडियो बनाकर सीधे-सीधे लोगों को ब्लैकमेल करने वालों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग महिलाओं और युवतियों को साथ लेकर उनके मोहजाल में फंसा कर भोले-भाले लोगों को लूट लिया करते हैं.
शिक्षक अमित कुमार को भी शातिरों ने एक युवती के प्रेम जाल में फंसा कर शिक्षक को बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए तीन लाख की मांग करने लगे, जिसके बाद पीड़ित अमित कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. जिस पर पुलिस ने हरकत में आते हुए शातिरों की तलाश शुरू की और जाल बिछाकर शातिरों को धर दबोचा.
जानें क्या है पूरा मामला-
- महावन पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
- यह गिरोह महिलाओं और युवतियों की खूबसूरती के जाल में भोले-भाले लोगों को फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल कर लूटते थे.
- एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह में इनकी महिला साथी अभी फरार है, जो जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होगी.
- पुलिस ने इनके कब्जे से आठ हजार रुपये, दो बाइक और पांच मोबाइल फोन भी बरामद किया है.