उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं के साथ पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने दी ये सफाई..

मथुरा के शेरगढ़ थानाक्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक घर में कुछ महिलाओं पर लाठी बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. हथियार तस्करी की सूचना पर तलाशी के लिए पुलिस वहां पहुंची थी.

etv bharat
महिलाओं के साथ पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल

By

Published : Jan 7, 2022, 5:27 PM IST

मथुरा: शेरगढ़ थानाक्षेत्र के जंघावली गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक घर में कुछ महिलाओं पर लाठी बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि हथियार तस्करी की सूचना पर पुलिस घर पर तलाशी के लिए पहुंची थी. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने घर की महिलाओं के ऊपर लाठियां चलाना शुरु कर दिया. इस दौरान पूरी घटना घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बता दें कि मामला मथुरा के शेरगढ़ थानाक्षेत्र के जंघावली गांव का है. यहां जंघावली गांव में रहने वाला हाजी मूसा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. इसके चलते अवैध हथियारों की सूचना पर पुलिस गुरुवार की रात हाजी मूसा के घर पहुंची थी. तलाशी के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर लाठियां बरसाई. वहीं पीड़ित परिवार ने बताया कि कई दिनों से लगातार पुलिस घर पर आकर दबिश दे रही है. पुलिस की तरफ से घर में घुसकर तलाशी ली जाती है और सामान को इधर-उधर फेंक दिया जाता है. पीड़ित परिवार के मुताबिक तलाशी के बाद भी जब पुलिस को कुछ नहीं मिलता तो महिलाओं पर लाठी चलाकर अपना गुस्सा निकालती है.

महिलाओं के साथ पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें-हाथ में खुलेआम तमंचा लेकर फिल्मी स्टाइल में निकला युवक...वीडियो वायरल

मामले में क्षेत्राधिकारी छाता वरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अवैध हथियारों की सूचना पर तलाशी लेने के लिए पहुंची थी. इस दौरान घर की महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्रता की. जिस पर महिला पुलिसकर्मियों ने उन महिलाओं पर हल्का बल प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि आरोपी हाजी मूसा कुख्यात आरोपी है. इस पर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. मथुरा पुलिस के अलावा हरियाणा पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही है. इसके चलते गुरुवार की रात अवैध हथियारों की सूचना पर थाना शेरगढ़ पुलिस पहुंची थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details